ऋषिकेश । उत्तराखंड के कोडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में शनिवार से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होगी। तीन महीने के मानसून अंतराल के बाद पर्यटक फिर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार को राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा पूजन किया।
गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण राफ्टिंग संचालन में देरी हुई। फिलहाल शनिवार से नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाएगा। राफ्ट संचालकों के पास पहले से ही राफ्टिंग करने के लिए बुकिंगे आ चुकी है। आने वाले त्योहारी सीजन में राफ्टिंग कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगा।
उन्हाेंने बताया कि इस साल मानसून सीजन लंबा खींचने के कारण ऋषिकेश में गंगा में राफ्टों का संचालन तीन माह तक बंद रहा। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से राफ्टिंग की अनुमति दी थी
You may also like
जिलाधिकारी ने नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान का किया निरीक्षण
बाढ़ पीड़ितों के लिए फिर खुला अहरार फाउंडेशन का दिल, बांटे 50 लाख के चेक!
बोकारो नक्सली हमले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, NIA ने रांची कोर्ट में दायर की चार्जशीट
बाबा वेंगा का भविष्यवाणी रहस्य, क्या इस साल धरती पर उतरेगे दूर अन्तरिक्ष के प्राणी ?
बुहाना में करंट लगने से युवक की मौत, ढीले बिजली तारों ने ली जान