Next Story
Newszop

जिला क्षत्रिय समाज ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Send Push
image

अररिया। अररिया जिला क्षत्रिय समाज की ओर से फारबिसगंज गोढ़ीयारी चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की।जबकि संचालन रमेश सिंह ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिया एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को हक और अधिकार देने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान के चलते आज भारत जैसे देश चहुमुखी विकास कर रहा है ।इस मौके पर अरुण सिंह के अलावा संयोजक रमेश सिंह ,कवि डॉ अनुज प्रभात,सुमन कुमार सिंह,गजेंद्र नारायण सिंह, अंजनी सिंह,चांदनी सिंह , नम्रता सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, पवन कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह,चंद्र भूषण सिंह,आभाष सिंह,कन्हैया सिंह,मृत्यंजय सिंह, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर रमेश सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन किसी राष्ट्रीय त्योहार से कम नहीं है। बाबा साहब के संविधान के चलते आज भारत की संरचना मजबूत है और गांव कस्वे से लेकर शहर और राजधानी तक लोग चौतरफा विकास कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now