जयपुर । ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया जा रहा है।
ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं।
अनिमेष के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है।
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता