
राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियाहाजी में स्वयं के खेत पर सोयाबीन की फसल निकालने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना कुरावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियाहाजी निवासी राजेश (45) पुत्र बद्रीप्रसाद नागर स्वयं के खेत पर थ्रेसर मशीन से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था, तभी वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
रात को बिस्तर पर जाने` से पहले लहसुन की सिर्फ 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा
गुलशन ग्रोवर: फिल्मी विलेन से पर्सनल लाइफ में चुनौतियाँ
कहानी एक ऐसी महिला की` जिसने टाटा की कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा
सर्व पितृ अमावस्या: पितरों को प्रसन्न करने की विशेष कथा
यदि आप भी रेस्टोरेंट में` शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है