अगली ख़बर
Newszop

अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Send Push
image

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार देर रात मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम फिलहाल उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। गोविंदा के वकील और करीबी दोस्त ललित बिंदल ने इस खबर की पुष्टि की है। गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत से उनके फैन्स और चाहने वाले बेहद चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। करीबी दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है। मंगलवार रात गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर की सलाह पर उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया गोविंदा ने इसी साल जून अपनी नई फिल्म 'दुनियादारी' की घोषणा की थी, जिसकी तैयारियों में वह इन दिनों व्यस्त थे। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें