नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया। भाजपा ने आज सुबह एक्स पर लिखा, '' मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।''
सनद रहे वीर सावरकर पहले ऐसे पहले देशभक्त हैं, जिन्होंने एडवर्ड सप्तम के राज्याभिषेक समारोह का उत्सव मनाने वालों को त्र्यम्बेकश्वर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कहा था कि गुलामी का उत्सव मत मनाओ। यह भी इतिहास में दर्ज है कि विदेशी वस्त्रों की पहली होली पुणे में 07 अक्टूबर, 1905 को वीर सावरकर ने जलाई थी। इसीलिए अगर स्व के आलोक में तप, त्याग और तितिक्षा जैसे गौरवशाली भारतीय मूल्यों को मिट्टी में गूंथकर यदि एक हिंदुत्व की मूर्ति गढ़ी जाए, तो उस मूर्ति का नाम होगा वीर विनायक दामोदर सावरकर होगा। वीर सावरकर वही क्रांतिवीर हैं जिन्हें ब्रितानी हुकूमत ने क्रांति के अपराध में काला-पानी का दंड देकर 50 वर्ष के लिए अंडमान की सेलुलर जेल डाल दिया था।
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत