भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर खादी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने जवाहर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में खादी उत्पादों की खरीददारी की। खादी महोत्सव के तहत खादी इंडिया भोपाल में प्रदर्शित खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया।
राज्यपाल पटेल ने खादी निर्माण की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। कताई मशीन चलाकर खादी के उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान की सफलता के लिए खादी के महत्व और उपयोगिता के संबंध में विजिटर्स बुक में विचार भी लिखे।
राज्यपाल पटेल का शोरूम पहुँचने पर खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनायी। दीप प्रज्ज्वलन कर नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे।
You may also like
हाथ में नहीं डिग्री, फिर भी लाखों में कमाई... अमेरिका में कॉलेज की पढ़ाई पर 'पानी फेरती' ये नौकरियां
डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी
कभी न झुका शेर-ए-बिहार, भागवत झा आजाद ने सिद्धांतों से सियासत में रचा इतिहास
दिल्ली के ओखला में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की मौत
18 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के साथ संपन्न हुआ 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान