चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर सेंती क्षेत्र के धाकड़ मोहल्ला में स्थित एक टेंट हाऊस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसके चलते टेंट व्यवसायी का लाखों रुपये का माल जल कर स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है लेकिन टेंट व्यवसायी और नौकरों के घर जाने के बाद गोदाम में पड़े सामान ने आग पकड़ ली और सुबह साढ़े 6 बजे ताला खोलने के बाद आग लगने की जानकारी मिली। शादी का सीजन शुरू होने के कारण एक दिन पहले ही नया सामान भी मंगवाया था, जो भी जल कर रख हो गया। दमकल वाहनों ने 20 चक्कर कर के आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंती के धाकड़ मोहल्ला में राकेश जैन के महावीर टेंट हाऊस के गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। संभवतया देर रात्रि को आग लगी और सुबह 6 बजे तक नौकर ने गोदाम का ताला खाेला था। यहां दरवाजा खोलते ही धुंआ उठता दिखाई दिया। दरवाजा खोलने के साथ ही आग भभक उठी। देखते ही देखते आग की लपटें और धुंआ दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और नगर परिषद बिरला सीमेेन्ट, आइओसीएल की दमकलें आग बुझाने पहुंची। करीब एक दर्जन दमकल ने कई फेरे किये और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, पूर्व चैयरमेन रमेशनाथ योगी, गोपाल पुरी, अनिल भड़कत्या, राजकुमार जैन सहित टेंट व्यवसायी भरत जागेटिया, संजय योगी, राजेश न्याति, फायरमेन देवेन्द्र मेनारिया, महेन्द्र व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी आग बुझाने में जुटे रहे।
लाखों का नुकसान का अनुमान
जानकारी के अनुसार किसी सामाजिक समारोह के लिए टेंट व्यवसायी ने कल ही गोदाम में नया माल भरा था और देर रात तक गोदाम में माल लाया गया था। लेकिन रात में ही गोदाम में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है।
आग बुझाने के लिए तोड़नी पड़ी दीवार
आग लगने के बाद गोदाम के नीचे हिस्सों में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। टेंट के सामान, गद्दे, कुर्सियां सहित प्लास्टिक के सामान भी धूं-धूं कर जलने लगे, जिस पर थानाधिकारी और अन्य लोगों ने जेसीबी मशीन बुला कर टेंट हाऊस की पीछे की दीवार तोड़ कर फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का काम शुरु किया। तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका।
You may also like
आज से शुरू होगा भोपाल में हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग
Palestinian Student Arrested During U.S. Citizenship Interview Over Pro-Palestine Protest Involvement
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?
आज कांग्रेस ईडी ऑफिस का घेराव करेगी