गोपेश्वर। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चमोली जिले में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला में तीर्थयात्री सुगमता से अब आवाजाही कर सकेंगे। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे पर बरसात के दौरान यातायात को दशकों से अवरुद्ध करने वाले पागल नाला पर सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य किए गए हैं। ऐसे में इस वर्ष बरसात के दौरान यहां होने वाले दिक्कतों से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना होगा बदरीनाथ हाईवे पर दशकों पागलनाला क्षेत्र बरसात के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लेकिन इस वर्ष यहां एनएचआईडीसी की ओर से करीब सात करोड़ की लागत से नाले के ड्रेनेज सिस्टम का सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य किया गया है। यहां विभाग की ओर से जहां नाले के दोनों ओर जल निकासी के लिए नालों का निर्माण किया गया है वहीं नाले से आने वाले मलबे की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीर्थयात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए आरसीसी से सड़क की सतह को मजबूत किया गया है। हिल साइड में मजबूत दीवार का निर्माण करने के साथ ही माइक्रोपाइलिंग कार्य किया गया है। एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने बताया कि पागल नाला के पिछले अनुभवों को देखते हुए यहां सुरक्षा कार्य किए गए हैं। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला में एनएचआईडीसीएल की ओर से सुरक्षा कार्य किए गए हैं। यहां पानी की निकासी के साथ ही वाहनों की सुरक्षा कार्य करवाए गए हैं। जिससे यहां इस वर्ष तीर्थयात्री पागल नाला में सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे।
You may also like
मथुरा जा रही थी हिंदू लड़की, रास्ते में 3 बार मुस्लिम युवक के साथ बनाए संबंध, अब बोली- मुझे ♩
हॉट सीन देने से कभी मना नहीं करती ये 10 हीरोइनें.. एक तो अपने ससुर संग हो चुकी है Romantic ♩
New Expressway: 7 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण, इन जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा!
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में ♩
गर्मी में घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय!