बालोतरा (राजस्थान)। बालोतरा जिले में सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव में मेगा हाइवे पर हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। यह हादसा बुधवार आधीरात बाद करीब 1:30 बजे हुआ। यह हादसा ट्रेलर और स्कॉर्पियो में टक्कर से हुआ। दोनों वाहनों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग की लपटों से घिरी स्कॉर्पियो में सवार युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हो पाए। हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस और दमकल टीम के पहुंचने के बाद दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
पुलिस के अनुसार, गुड़ामालानी (बाड़मेर) के डाबड़ गांव निवासी पांच दोस्त काम से सिणधरी गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान मोहनसिंह (35) पुत्र धूड़सिंह, शम्भूसिंह (20) पुत्र दीपसिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुम्बाराम और प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम के रूप में हुई है। वहीं स्कॉर्पियो चालक दिलीप सिंह गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उनके घर से महज 30 किलोमीटर पहले हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और वह इसमें सफल रहा। झुलसे युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी नीरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित परिवहन अधिकारी व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। आरजीटी कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
You may also like
दिल्ली: फर्जी नो एंट्री परमिट रैकेट का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
हजारों की भीड़ के सामने अदा शर्मा ने किया 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ, गदगद हुए फैंस
कार्टून: सब्सक्राइबर्स वाले नेता
गाजियाबाद : साहिबाबाद मंडी में 650 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
त्योहारी सीजन में बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में 802 किलो सिंथेटिक मावा जब्त, दो गिरफ्तार