Next Story
Newszop

खर्चे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने मां पर किया तलवार से हमला, गिरफ्तार

Send Push
image

हरिद्वार। जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली मंगलौर के ग्राम ताशीपुर में एक बेटे ने खर्चे के लिए पैसे न मिलने पर अपनी ही मां पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।हमलावर मौके से फरार हो गया।गंभीर रुप से घायल महिला के पति लोकेश की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर पर हमलावर बेटे संजीवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी जिंदगी व मौत के बीच में जूझ रही है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किए जाने के आदेश दिए गए। गठित टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा आरोपित को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपित संजीवन को माननीय न्यायालय के आदेश पर रुड़की कारागार में दाखिल कर दिया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now