
मुंबई। गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र में सियासी दरारें पटती हुई नजर आ रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार (28 अगस्त) को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पहुंचे और यहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन के साथ राज ठाकरे से मुलाकात और बातचीत की।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक्स पर लिखा- ''महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास स्थान पर उपस्थित होकर श्री गणेश के दर्शन किए। इस अवसर पर राज ठाकरे से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई''।
ख़ुशी की बात है पूरा परिवार एक साथ आया: शिंदे
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम हर वर्ष राज ठाकरे के घर श्री गणेश के दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन इस साल कुछ और लोग भी आए और इस बात पर खुशी जताई कि पूरा परिवार इस मौके पर एक साथ आया। शिंदे ने लिखा- इस अवसर पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, उनकी पत्नी श्रीमती शर्मिला ठाकरे, मनसे नेता नितिन सरदेसाई और शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर उपस्थित थे।
बता दें कि एकनाथ शिंदे ऐसे समय में राज ठाकरे के घर पहुंचे, जब इस बात की खूब चर्चा है कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ में चुनाव लड़ेंगे। एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव धुर विरोधी हैं।
एकजुट नजर आया ठाकरे परिवार
बुधवार (27 अगस्त) को राज ठाकरे के घर उद्धव ठाकरे परिवार के साथ पहुंचे थे। करीब दो महीने पहले दोनों भाई 20 साल बाद एक ही मंच पर साथ नजर आए थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे उन्हें बधाई देने मातोश्री भी गए थे।
दोनों भाइयों के पिता सगे भाई और माताएं भी सगी बहनें थीं। गणेश चतुर्थी के दिन एक तस्वीर में राज और उद्धव ठाकरे अपने दादा केशव, पिता श्रीकांत और बालासाहेब की तस्वीर के सामने खड़े हैं। फोटो के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि ठाकरे परिवार एक साथ है।
You may also like
हिमंत को टिकट मत देना, RSS मानसिकता का है... मदनी ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर, असम के सीएम ने किया पलटवार
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े`
4 सितंबर को आएगा TVS का नया स्कूटर, नाम हुआ कंफर्म; हीरो और यमाहा को देगा सीधी टक्कर
Sunroof से लेकर Turbo Engine तक, क्या Hyundai Venue है परफेक्ट फैमिली कार?
वाह रे हेल्थ विभाग! AIIMS का ऐसा है हाल, यहां मिल रही है तारीख पर तारीख, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान