
नालंदा। नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित स्मार्ट सिटी आईसीसीसी सभागार में गुरुवार को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस संवाद कार्यक्रम में सभी समिति अध्यक्षों और से पहली औपचारिक मुलाकात का अवसर था। मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान “शहर आपका – आपकी बात” कार्यक्रम और महिला संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिविर आयोजित करने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पर दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करवा सकें।संवाद कार्यक्रम के दौरान समिति के कई अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके प्रत्युत्तर में मंत्री चौधरी ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उन्हें जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
You may also like
'आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
India-Bangladesh : पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत और बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
रांची का डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम अब शहीद वीर बुधु भगत, हेमंत कैबिनेट का फैसला
देवला में अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, छह हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त
05 का धमाका : सिर्फ ₹35,000 में आया फोल्डेबल फोन, 3MP सेल्फी कैमरे के साथ देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स! ˠ