राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र में बाइपास रोड़ स्थित कालीसिंध नदी के पुल के समीप शनिवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, हादसे में ऑटो सवार आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई वहीं उसके पिता सहित परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बाइपास रोड़ स्थित कालीसिंध नदी के पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीटी 9736 ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार इलमा (8)पुत्र इदरिश खां निवासी सारंगपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पिता इदरिशखां (40) साल, सोनम(35)साल, रिजा (34)साल और शिवरा(17)साल को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
You may also like
रणवीर इलाहाबादिया का जीवन मंत्र: सकारात्मकता के लिए क्या करें?
आज इन 6 राशि वालो को धैर्य से लेना होगा काम, रविवार के दिन शनिदेव को तेल से करे अभिषेक
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता