जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आगामी माह में आयोजित होने वाले 28वें लोकरंग महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी है। इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए केन्द्र की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोक कलाकार अपनी विधा (गायन, वादन एवं नृत्य) की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रातः: 9:30 से सायं 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ कलाकार ई-मेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव में प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों व केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की ओर से प्रायोजित देशभर से लोक कलाकार हिस्सा लेकर लोक विधाओं की प्रस्तुति देते हैं। लोक कलाओं के लालित्य को समाहित करने वाले महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया जाता है।
You may also like
फर्जी निकली जानलेवा हमले की कहानी, खुद बम से कराया हमला
गंगा स्वच्छता व नदियों के संरक्षण के लिए रैली आयोजित कर बच्चों को दिया संदेश
आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर फैली गलतफहमियों पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
एक दिन के लिए वाराणसी की एसीपी साइबर क्राइम बनीं रोशनी और रानी
(अपडेट) करूर हादसा: विजय की रैली में भगदड़ से 38 की मौत, सुरक्षा खामियों ने उठाए गंभीर सवाल