बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
You may also like

Red Fort Blast: लाल किला धमाके में क्या नुकसान का क्लेग मिलेगा? टेरर कवर को लेकर अंधेरे में देश के करोड़ों लोग

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: गणेश गोदियाल फिर बने नए प्रदेश अध्यक्ष, 27 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा

दिल्ली विस्फोट निंदनीय, जल्द पकड़े जाएंगे दोषी: कृष्ण लाल मिड्ढा

'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में आरिफ के संघर्ष को पर्दे पर दिखाना मुश्किल था : मुनव्वर फारूकी

पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं रविंद्र जडेजा, सालों पहले कितनी थी उनकी सैलरी?




