जोधपुर। शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने एक छात्र नेता पर कमरों में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पीडि़त छात्रों का आरोप है कि भाजपा के एक कार्यक्रम में जाने से मना करने पर उनके साथ मारपीट गई। इस मामले में एक छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीडि़त छात्र ने एक छात्र नेता और उसके साथियों के खिलाफ भगत की कोठी थाने में मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छात्रनेता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उन्हें शांतिभंग में पकड़ा गया है।
आरोपित छात्र नेता का कहना था कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र आपस में लड़े थे, मारपीट से उनका कोई लेना-देना नहीं। वे भी क्रॉस केस दर्ज करवाएंगे। इधर मंगलवार सुबह जेएनवीयू नया परिसर के गेट के बाहर छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग रखी। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भगत की कोठी पुलिस वहां पहुंची।
भगत की कोठी पुलिस के अनुसार छात्रनेता लिलिया मेड़ता सिटी नागौर के राजबीरसिंह बांता पुत्र रामकिशोर, बासनी सेजा गोटन नागौर निवासी सूरज ताडा पुत्र गुदाराम जाट एवं बछवास मेड़ता रोड नागौर निवासी प्रदीप बिशु पुत्र कैलाश जाट को हिरासत में लिया गया है। एसएफआई नेता और दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रदेश संयोजक एडवोकेट किशन खुडिवाल ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई। कमरों में तोडफ़ोड़ की गई। इसे सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस को इसमें कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। पीड़ित छात्रों की ओर से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें छात्रनेता व उसके साथियों पर जबरदस्ती हॉस्टल के कमरों में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करने और तोडफ़ोड़ का आरोप लगाया गया है।
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट