पटना । बिहार में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्पाद विभाग ने ड्रोन से बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की भट्ठियां ध्वस्त की है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए बड़ी कार्रवाई की। बिहार के नवादा और झारखंड के गिरिडीह जिले की संयुक्त टीम ने बरमसिया जंगल, बरमसिया गांव और अलखडीहा में छिपी अवैध शराब भट्ठियों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया।
ड्रोन निगरानी की मदद से दुर्गम जंगलों में छिपी भट्ठियों का पता चला। माफिया मौके पर पहुंचने से पहले जंगल के रास्तों से भाग निकले। टीम ने मौके पर 1470 लीटर महुआ शराब, 7400 किलो जावा महुआ का किण्वित घोल और अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व झारखंड के अवर निरीक्षक रवि रंजन और बिहार के अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने किया। दोनों ने बताया कि चुनावी माहौल में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उत्पाद विभाग ने कहा कि ड्रोन निगरानी से यह साबित हो गया है कि दुर्गम इलाकों में अब माफिया सुरक्षित नहीं हैं।
You may also like
सावधान! मिलावटियों का खेल शुरु, तस्वीरों में देखिए कैसे सिंथेटिक कलर से तैयार किया जा रहा था नकली सॉस, 700 किलो नष्ट, 216 किलो सीज
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर` सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
अंता विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को किया उम्मीदवार घोषित, बीजेपी में कवायद जारी
अलवर में लाठी-डंडों से हमला, युवक की मौत और दो भाइयों के घायल होने की घटना ने फैलाई सनसनी
गडकरी ने बताया राजनीति में अच्छे संबंधों का महत्व