चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे एक परिवार की बोलेरो पिकअप से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार साली-बहनों की मौत हो गई, जबकि नवविवाहित पति-पत्नी समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसा बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-148डी पर हुआ।
8 मई को हुई थी मुकेश-सरोज की शादी
नैनवां डीएसपी राजूलाल ने बताया- हरमाली का खेड़ा (बूंदी) निवासी मुकेश मीना और सरोज की 8 मई को शादी हुई थी। शुक्रवार को परिवार के लोग नवविवाहित पति-पत्नी को लेकर चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे।नैनवां थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-148डी पर केवट नगर के पास दोपहर करीब 12 बजे एक बोलेरो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
देवरानी व जेठानी की मौत
हादसे में बोलेरो में सवार जेठानी शर्मा बाई (50) व जेठानी जोधा बाई (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवविवाहिता मुकेश व सरोज समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों में श्योजी, सुरेश, रमेश शामिल हैं। सूचना मिलने पर नैनवां एसडीएम प्रीति मीना, डीएसपी राजू लाल व थानाधिकारी कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों व शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर नैनवां अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया। दोनों शवों को नैनवां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के एक तरफ करा दिया है। जिस पिकअप से बोलेरो की टक्कर हुई, उसमें पशु भरे हुए थे। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दुर्घटना में नवविवाहित दंपत्ति भी घायल हो गए। सभी घायलों को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए