सदर थाना पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र का अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। छात्र ने टेलीग्राम पर सस्ते दामों पर क्रिप्टो बेचने का विज्ञापन देखा था। उसने संपर्क किया तो दूसरी तरफ से व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप नंबर दिया। बातचीत के बाद छात्र ने कहा कि पहले क्रिप्टो भेजो, फिर पेमेंट कर दूंगा। दूसरी तरफ से व्यक्ति ने मना कर दिया। छात्र ने कहा कि वह जयपुर आकर आमने-सामने ट्रांजेक्शन कर लेगा।
थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि राजेश उर्फ मामा (24) निवासी भडादर सीकर, आर्यन (21) निवासी शेरपुरा, थाना रानोली सीकर, रमन नेत्रवाल उर्फ जल्लाद (22) निवासी चांदपुरा सीकर को गिरफ्तार किया है। जबकि लड़के को निरुद्ध किया है। जांच में सामने आया कि जामिया मिलिया इस्लामिया का छात्र अनस रजा क्रिप्टो करेंसी खरीदने के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गया।
अनस 19 दिसंबर 2024 को शताब्दी ट्रेन से दिल्ली से जयपुर पहुंचा। सुबह 10:40 बजे उसने दूसरे व्यक्ति को फोन कर स्टेशन आने को कहा। थोड़ी देर बाद थार कार में चार लोग आए और उसे पास के रेस्टोरेंट में चलने को कहा। छात्र उनके साथ कार में बैठ गया। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने कार रोकी और कहा कि पहले क्रिप्टो भेजो, फिर पेमेंट करूंगा। दूसरे व्यक्ति ने फिर मना कर दिया। छात्र ने कहा कि वह यश बैंक से कैश निकालकर दे देगा। वह बैंक गया और पांच मिनट बाद उन्हें फोन कर बैंक आने को कहा। उन्होंने मना कर दिया। फिर उसने कहा कि चलो पास के रेस्टोरेंट में चलकर बात करते हैं। रेस्टोरेंट पहुंचते ही एक युवक का फोन आया और वह बिना डील किए चला गया। छात्र भी स्टेशन लौटने लगा। रास्ते में उसे फिर फोन आया। कहा गया कि वे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में क्रिप्टो भेजेंगे, बदले में थोड़ा पेमेंट कर देना।
छात्र जब स्टेशन पहुंचा तो उसे फिर वही लोग मिले। कार में तीन लोग सवार थे। बातों में उलझाकर एक युवक ने छात्र को कार में धकेल दिया। वे उसे 15-20 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले गए। वहां मारपीट कर उसके बैग से 1,99,800 रुपए नकद, जेब से 13,500 रुपए, मोबाइल से 84,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर ले गए। तीन एटीएम कार्ड छीन लिए। जान से मारने की धमकी दी। पिस्तौल दिखाकर एटीएम पिन पूछा। उसके मोबाइल से सिम कार्ड तोड़ दिया। उसे 1,000 रुपए देकर वहीं छोड़ दिया। जाते समय उन्होंने वीडियो भी बनाया, जिसमें छात्र से कहलवाया कि उसके पास क्रिप्टो है और वह बदले में रुपए दे रहा है। छात्र ने किसी अन्य से वाई-फाई लेकर दो एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग से ब्लॉक करा दिए। तीसरा कार्ड ब्लॉक नहीं हो पाया, जिससे आरोपियों ने 24,700 रुपए निकाल लिए। छात्र ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
Health Tips: दिमाग चलाना हैं कम्प्यूटर से भी तेज तो आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये फल
उत्तर प्रदेश : हरदोई में बेटे ने ईंट से कुचलकर की पिता की हत्या, गिरफ्तार
'एसटीआर 49' में आखिर क्यों संथानम को किया कास्ट? सिलंबरासन ने किया खुलासा
शाहनवाज हुसैन ने साधा अरशद मदनी पर निशाना, कहा- पाकिस्तान के लिए पानी ही नहीं, हवा भी बंद करेंगे
Government Scheme: इन महिलाओं को सरकार हर महीने देगी 2500 रुपए की आर्थिक सहायता, क्या आप भी हैं पात्र?