एसओजी टीम ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में मूल अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी के फोटो एडिट कर मिक्स करने के आरोपी को भीनमाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। एटीएस व एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया-आरोपी रामनिवास विश्नोई से पूछताछ में मिली सूचना पर भीनमाल निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मंछाराम बोराणा को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया- महेंद्र कुमार भीनमाल में अजंता फोटो स्टूडियो नाम से दुकान चलाता है। जहां वह शादी-ब्याह व अन्य आयोजनों की फोटो व वीडियो एडिटिंग का काम करता है। आरोपी महेंद्र कुमार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में रामनिवास विश्नोई व हनुमानाराम के फोटो एडिट कर मिक्स किए थे। इसके अलावा नरपत लाल व हनुमानाराम के फोटो को मिक्स कर नया फोटो बनाया था। महेंद्र ने डमी अभ्यर्थियों के फोटो को असली अभ्यर्थियों के साथ मिलाकर नया फोटो बनाया था।
हनुमानाराम ने इन फोटो का उपयोग कर नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर 14 सितंबर 2021 को परीक्षा में शामिल हुआ था। इसके अलावा हनुमानाराम ने रामनिवास के साथ एडिट की गई फोटो को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर 15 सितंबर 2021 को परीक्षा में शामिल होकर दोनों को लिखित परीक्षा में पास करवा दिया था।
You may also like
बगावत पर उतरी Israeli army, नेतन्याहू सरकार ने दे डाली है ये चेतावनी
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को कानून का सामना करना होगा : केशव प्रसाद मौर्य
'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट फिर से डराने को तैयार, विक्रम भट्ट से आनंद पंडित और महेश भट्ट ने मिलाया हाथ
गाजियाबाद कमिश्नर के तबादले पर बजे ढोल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, समाज याद रखेगा अत्याचार
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ☉