श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र के रीको इलाके में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल निवासी सुनील कुमार और उसकी पत्नी सरिता रीको एरिया स्थित शिव शक्ति फैक्ट्री में रहते थे। इसी बीच 21 अप्रैल की रात को किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि सुनील ने सरिता की मुक्का और डंडे से पिटाई कर दी। शोर सुनकर परिवार के सदस्य व आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे।
घायल सुनीता को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों को देखते हुए स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। सरिता की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर थाने के एसआई सुनील कुमार के अनुसार मृतका के भाई विशाल की रिपोर्ट के आधार पर पति सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति को घेर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस मामले में मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
You may also like
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी
मंडी में खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
जींद में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंक का पुतला
रोहतक: सात एकड़ में विकसित अवैध कालोनी को तोड़ा