प्रतापगढ़ के कुलथाना गांव में सोमवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय जमीन की पैमाइश के लिए राहुल बैरागी, मुकेश बैरागी, मनीष बैरागी और अंकित सेन मौके पर मौजूद थे।
इस दौरान गंवारीलाल पाटीदार, मनीष पाटीदार, जयप्रकाश पाटीदार और नंदकिशोर पाटीदार भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। यह विवाद वर्ष 2004 से चले आ रहे जमीन विवाद का हिस्सा बताया जा रहा है। गिरदावर और पटवारी की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की जा रही थी, लेकिन विवाद के चलते यह घटना हो गई।
सूचना मिलने पर हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसकी आज पैमाइश होनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
You may also like
बटलर, बेथेल और जैक्स के सामने खड़ी हुई दुविधा
कार में म्यूजिक बजाकर 3 घंटे तक जबरदस्ती, शरीर पर चोट के 12 निशान! डरा देगी वेलकम गर्ल केस की इनसाइड स्टोरी
रसेल ब्रांड ने अपने अतीत के नशे की आदतों के बारे में खोला राज़
अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट और 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान ही नहीं चीन को भी झटका
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम