Next Story
Newszop

चोरी के लिए EMI पर बाइक खरीदने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया लाखों रूपए का माल

Send Push

दौसा जिले के नांगल राजावतान थाने की विशेष टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन वारदातों को सुलझाया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपए का माल व दो बाइक जब्त की है। चोर दिन में रैकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। चोरी करने के लिए इन्होंने ईएमआई पर बाइक खरीदी थी। दोनों एनर्जी ड्रिंक पीने के शौकीन हैं। थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि पिछले सालों में हुई चोरी की कई वारदातें सुलझ नहीं पाई थी।

इसके लिए हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसमें तकनीकी संसाधनों के आधार पर साक्ष्य जुटाते हुए 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। विशेष टीम ने वारदात स्थलों पर मिले पदचिह्नों का मिलान करते हुए अनिल कुमार मीना निवासी शीशवाली ढाणी व मनीष कुमार मीना निवासी राजपुरा थाना नांगल राजावतान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने एक साल में एक दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दुकान व मकान से पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है। जिसे अलग-अलग जगहों से चोरी करके इकट्ठा किया गया था।

पुलिस ने बताया- गिरफ्तार आरोपी एनर्जी ड्रिंक पीने और घूमने-फिरने के शौक को पूरा करने के लिए वारदात करते थे। आरोपियों में से एक अनिल मीना अपने साथी मनीष के साथ दुकान की रखवाली करने की बात कहकर चोरी करने निकलता था। दोनों चोर इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के लिए मोबाइल दुकान पर ही छोड़ देते थे।नांगल थाने के कांस्टेबल रामअवतार, खेमचंद और रिंकू लाल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Loving Newspoint? Download the app now