Next Story
Newszop

मिस राजस्थान बनने का बड़ा सपना लेकर जयपुर पहुंची छोटे शहरों की लड़कियां, ब्यूटी पेजेंट में रैम्प पर बिखेरा जलवा

Send Push

ब्यूटी क्वीन बनने के लिए जयपुर में 'मिस राजस्थान 2025' के लिए लड़कियों ने ऑडिशन दिए। ऑडिशन में छोटे-बड़े शहरों से 1100 से ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया। इंट्रोडक्शन और कैटवॉक राउंड में लड़कियों ने अपना हुनर और आत्मविश्वास दिखाया। इंट्रोडक्शन राउंड में लड़कियों ने अपने व्यक्तित्व को शब्दों में पिरोया। कैटवॉक राउंड में उनके ग्रेस और स्टाइल ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। ऑडिशन देने आई अजमेर की एक लड़की ने कहा- मैं स्कूल टाइम से ही ब्यूटी पेजेंट का सपना देख रही थी। इस मंच पर आकर गर्व महसूस कर रही हूं। भीलवाड़ा से आई लड़कियों ने कहा- आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत है, लेकिन परिवार का सहयोग और प्रोत्साहन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

छोटे शहरों से बड़ी भागीदारी
फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा, निमिष मिश्रा ने 200 फीट बाईपास स्थित होटल प्राइम सफारी में बताया- पहले सीजन के मुकाबले इस बार राजस्थान के छोटे शहरों से ज्यादा लड़कियों ने भाग लिया, जो इस बात का सबूत है कि मिस राजस्थान अब प्रदेश के कोने-कोने में अपनी पहचान बना चुकी है। ऑडिशन के लिए फतेहपुर (सीकर), सीकर, लोहारू, नवलगढ़, मंडावा, पिलानी (झुंझुनूं), रतनगढ़ (चूरू), सुजानगढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, झालावाड़, बारां और नीमकाथाना से भी लड़कियां पहुंचीं।

यह ऑडिशन का जूरी पैनल था
ऑडिशन के जूरी पैनल में मिस राजस्थान 2024 विजेता हर्षिका बत्रा, रनर-अप अर्निका जैन, खुशी बेला वाला, तनु पायल, डिंपल हरचंदानी, ज्योति शेखावत, आंचल बहार (मिस राजस्थान 2018), मानसी राठौड़ (मिस राजस्थान 2021) और आस्था चौधरी (मिस राजस्थान 2023 रनर-अप) शामिल थीं। इसके साथ ही आयोजक टीम से निमिषा मिश्रा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को जज भी किया।

जुलाई में होगा फिनाले
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया- अगले तीन महीने तक लगातार ऑडिशन, टैलेंट शोकेस, फोटोशूट, इंटरनेशनल ग्रूमिंग सेशन, आरजे इंटरेक्शन, फिटनेस, ब्यूटी वर्कशॉप और प्री-पार्टी का आयोजन किया जाएगा। मिस राजस्थान 2025 का ग्रैंड फिनाले जुलाई में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा।

Loving Newspoint? Download the app now