लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर इन दिनों सही राह पर नहीं चल रहा था.
लेकिन पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने मंगलवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल के एक बेहद दिलचस्प मुक़ाबले में चार विकेट लेकर अपनी टीम को लगभग हारा हुआ मैच जितवा दिया.
चहल ने महज़ 28 रन देकर चार विकेट झटके और पंजाब को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम सिर्फ़ 111 रन बना पाई थी. पूरी टीम 15.3 ओवरों में ही केकेआर के सामने ढेर हो गई थी. लेकिन चहल और मार्को जानसेन की गेंदबाज़ी के बदौलत पंजाब ने आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफ़ेंड करके इतिहास रच दिया.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम बहुत आसानी से लक्ष्य तक पहुँच कर मैच जीत जाएगी.
उनके दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृश रघुवंशी ने शानदार साझेदारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े.
इन दोनों बलबाज़ों ने पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर 55 (दो विकेट के नुक़सान पर) तक पहुंचा दिया था. अगले 14 ओवरों में कोलकाता की टीम को केवल 57 रनों की दरकार थी.
फिर रहाणे और उनके साथी बल्लेबाज़ रघुवंशी की एक गलती और पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर की आक्रामक कप्तानी ने मैच पलट दिया.
चहल को आठवें ओवर में लाया गया और पहली ही गेंद से उन्होंने स्पिन करने की क्षमता दिखाई. घूमती गेंद को देखकर कप्तान अय्यर ने स्लिप में एक फ़ील्डर तैनात कर दिया.
उस ओवर की चौथी गेंद पर ही रहाणे ने स्पिन के साथ खेलने के बजाय उसके विरुद्ध स्विप शॉट खेला और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया.
दोनों बल्लेबाज़ों के बीच थर्ड अंपायर रिव्यू लेने के लिए बातचीत भी हुई लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया.
बाद में रीप्ले से ऐसा लगा कि गेंद पैड पर ऑफ-स्टंप के बाहर लगी थी और वह आउट नहीं थे.
उनके आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई और एक के बाद एक बल्लेबाज़ विकेट गंवाते चले गए.

चहल ने केकेआर के बल्लेबाज़ों को अपनी स्पिन में जकड़ किया. अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने अंगकृश रघुवंशी को चलता किया.
पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट खोकर 55 रन बनाने के बाद, कोलकाता का स्कोर अगले चार ओवरों में सिर्फ़ 17 रन बढ़ा पर उसने दो विकेट खो दिए.
बहुत हद तक मैच अभी भी उनके ही पाले में था.
लेकिन 11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को आउट किया और फिर चहल ने अपने तीसरे और पारी के 12वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच को लगभग पंजाब किंग्स की झोली में डाल दिया.
पहले उन्होंने रिंकू सिंह को हवा में धोखा दे कर स्टंप आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर रमनदीप सिंह को आउट किया.
रमनदीप स्विप खेलने गए लेकिन उनके बल्ले के किनारे से बॉल लेग-स्लिप की ओर उछली, जहां रेगुलर स्लिप से भागते हुए श्रेयस अय्यर ने कैच लपक लिया.
अब कोलकाता के सात विकेट आउट हो गए थे और स्कोर था 76 रन. इसके बाद कोलकाता का मैच में वापस आना कठिन हो गया.
आंद्रे रसल ने कोशिश ज़रूर की. उन्होंने चहल के एक ओवर में 16 रन भी जड़े लेकिन अंत में लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ.
मैच के बाद चहल ने कहा, "यह पूरी टीम का प्रयास था. हमें पता था कि अगर हम पावरप्ले में दो-तीन विकेट ले लेते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. पिच पर धीमी गति से गेंद आ रही थी और उसमें काफी टर्न था."
"मुझे पहली गेंद से ही टर्न मिला. हम जानते थे कि हम विकेट लेकर ही मैच जीत सकते हैं. मुझे पता था कि मैं बीच के ओवरों में मैच बदल सकता हूँ."
चहल को प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब मिला.
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यांसेन ने पंजाब के लिए 17 रन देकर तीन विकेट लिए .
चहल को इस सीज़न से पहले पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा था और पहले पांच मैचों के वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
उन्होंने पहले पांच मैचों में केवल दो विकेट लिए थे और प्रति ओवर 11 की औसत से रन दिए थे.
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए भी ये जीत बहुत अहम थी. उन्होंने पिछले साल कोलकाता की कप्तानी की थी और टीम को आईपीएल की ट्रॉफ़ी जितवाई थी.
इसके बावजूद केकेआर ने श्रेयश अय्यर को रिटेन नहीं किया था.
नवंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा था. यह राशि आईपीएल के इतिहास में केवल पंत को लखनऊ की ओर से दिए गए 27 करोड़ से कम है.
इस मैच में भी अय्यर ने बढ़िया कप्तानी की. उन्होंने अपने गेंदबाज़ों अच्छी फ़ील्डिंग सजाई ताकि बल्लेबाज़ दबाव में आ जाएं. इतने छोटे टारगेट को डिफ़ेंड करना सतर्क कप्तानी के बिना मुश्किल था.
अय्यर ने मैच के बारे में कहा, "इस जीत को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. मैं बस खुद को सहज रख रहा था और फैसले ले रहा था. मैंने देखा कि गेंद थोड़ी घूम रही थी इसलिए चहल से कहा कि हमें आक्रमण करने की ज़रूरत थी. सही खिलाड़ी सही जगह पर खड़े करना ज़रूरी था."
अय्यर खुद बल्लेबाज़ी में विफल रहे. उन्होंने दो गेंदें खेलीं और बिना रन बनाए आउट हो गए.
पंजाब को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन बाद में आए बल्लेबाज़ इस शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पाए.
आर्य और सिंह ने 3.1 ओवरों में पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े थे. पर इसके बाद पंजाब के विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो सारी टीम 15.3 ओवरों में 111 पर सिमट गई.
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं और उनका अगला मैच अप्रैल 18 को आरसीबी के साथ है.
हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उनका अगला मैच 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान, 59 की उम्र में 3 साल की लड़की के साथ ☉
हॉट सीन देने से कभी मना नहीं करती ये 10 हीरोइनें.. एक तो अपने ससुर संग हो चुकी है Romantic ☉
बैंकिंग स्टॉक अभी तेज़ी में हैं, लेकिन आगे इन पर दबाव रह सकता है, एचडीएफ बैंक, फेडरल बैंक के शेयर का वैल्यूएशन
Hero Karizma XMR: Iconic Name, Killer Looks & Modern Power Make a Grand Comeback – Check Specs, Mileage & Price
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई 41 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, मरती हुई हालत में करवाया अबॉर्शन ☉