भाखड़ा जल विवाद समेत कई अहम केसों की होनी थी सुनवाई
चंडीगढ़, 9 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान युद्ध के हालातों के चलते शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कामकाज नहीं
हुआ। जिसके चलते आज यहां किसी तरह का अदालती कामकाज नहीं हुआ। हाई कोर्ट के समर्थन में हरियाणा के कई जिला अदालतों में भी आज सामान्य की भांति काम नहीं हुआ।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार के लिए नो वर्क डे घोषित किया था। यह फैसला वर्तमान में सीमा क्षेत्रों में चल रहे तनाव और चंडीगढ़ में जारी ब्लैकआउट की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। हाई कोर्ट में शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश की बैंच ने पंजाब व हरियाणा के बीच चल रहे भाखड़ा जल विवाद की सुनवाई की जानी थी। बीबीएमबी की तरफ से गुरुवार की शाम पंजाब के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई थी। इसके अलावा आज हाई कोर्ट कई अन्य महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई होनी थी।
एसोसिएशन के सचिव ने गुरुवार देर रात को बताया गया कि बार के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि हालात की संवेदनशीलता और अलगाववादी ताकतों से उत्पन्न संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए नो वर्क डे का निर्णय लिया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि सभी बार सदस्यों की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए 9 मई को हाई कोर्ट में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा। इस निर्णय को एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखा जा सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
The post appeared first on .
You may also like
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ˠ
Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
मंदसौर पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं
दिल्ली पुलिस ने लापता 17 वर्षीय लड़की को किया बरामद