
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म बेशक इस समय पाकिस्तान की एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंनेएक प्रदर्शनी मैच में अपने शानदार शॉट्स के चलते एक बार फिर से फैंसका ध्यान खींच लिया। पेशावर ज़ालमी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बाबर का सामना हुआ पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर से।
अपने समय में तेज़ रफ्तार गेंदों से बल्लेबाज़ों को डराने वाले अख्तर इस मैच में कुछ फीके नज़र आए, जबकि बाबर ने उनकी बढ़ती उम्र का फायदा उठाते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए। बाबर ने पहले लेग साइड पर एक लंबा छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाबर और अख्तर कीये भिड़ंत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हालांकि, बाबर की पारी लंबी नहीं चली और वो 23 गेंदों में 41 रन बनाकर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ज़ालमी की टीम पूरी तरह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन 14.4 ओवरों में ही 144 पर सिमट गई। शोएब अख्तर के नाम दो ओवरों में 35 रन गए, जबकि अब्दुल रज्जाक (3/18) और शाहिद अफरीदी (3/10) ने तीन-तीन विकेट लेकर चमक दिखाई। अजमल और मोहम्मद हफीज ने दो-दो विकेट चटकाए।
Shoaib Akhtar bowling to Babar Azam | Exhibition Match | Zalmi vs Legends XI | Zalmi TV #BabarAzam #ShoaibAkhtar #ExhibitionMatch #Cricket #ZalmiTV pic.twitter.com/hFhBiKu06p
mdash; Zalmi TV (@zalmitvlive) August 30, 2025सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बाबर ने गेंदबाज़ी में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने ऑफ स्पिन से तीन ओवर डालते हुए 21 रन देकर दो विकेट झटके। अजहर अली (9 रन) को कैच आउट कराया और यूनिस खान (2 रन) को बोल्ड कर दिया। उनके अलावा, इरफान ने भी दो विकेट लिए और ज़ालमी को मज़बूती दी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीजेंड्स इलेवन निर्धारित 15 ओवरों में 138/6 तक ही पहुंच सकी। टीम की ओर से सिर्फ इंज़माम-उल-हक़ (46)* और अजहर महमूद (34)* ने संघर्ष किया। आखिरी ओवर में महमूद ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन टीम लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस तरह ज़ालमी ने यह रोमांचक मुकाबला 7 रन से जीत लिया, और बाबर आज़म ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है।
You may also like
अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर
Rajasthan: स्मार्ट मीटर योजना पर कांग्रेस का सदन में हंगामा, ऊर्जा मंत्री ने कहा- योजना की शुरूआत कांग्रेस सरकार में हुई
Symptoms of hypertension: ब्लड प्रेशर बढ़ने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव; देर होने से पहले जान लें खतरे
Apple iPhone 17 Series: जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें
कम्बोडिया से कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल ढिल्ला को प्रत्यर्पित कर लाया गया भारत