Next Story
Newszop

आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की, ओवल में 145 साल में कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा

Send Push
image

भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए और जीस से अभी 324 रन दूर है, वहीं भारत को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है।

बता दें कि ओवल स्टेडियम के 145 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी टीम या 300 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य नहीं जीत पाई है। यहां सबसे बड़ा जीत का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही दर्ज है। इंग्लैंड ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए टेस्ट में 263 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वह रिकॉर्ड 123 साल से बरकरार है।

The highest successful run chase in the 4th innings of a Test match at the Oval is 263/9, which came 123 years ago on 13 Aug 1902, when England won the Ashes Test by 1 wkt! Test cricket has been played here since 1880, making it England#39;s oldest, and this is the 107th Test here!

mdash; Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 2, 2025

गौरतलब है इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए।

Loving Newspoint? Download the app now