Next Story
Newszop

बड़ी घोषणा: एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट भी होगा शामिल, पिछली बार टीम इंडिया ने जीता था गोल्ड

Send Push
image

एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने घोषणा की है कि 2026 में जापान की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट भी शामिल होगा। बता दें कि अगले साल होने वाले एशियन गेम्स आइची प्रान्त में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

यह चौथी बार होगा जब एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। पहले दो बार गुआंगज़ौ 2010 और इंचियोन 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल था, लेकिन उसके मुकाबलों के इंटरनेशनल मैचों मे नहीं गिना गया था। लेकिन 2023 में हांग्जो में एशियन गेम्स में टी-20 इंटरनेशल मुकाबले खेले गए थे। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अफगानिस्तान ने सिल्वर और बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने गोल्ड, श्रीलंका ने सिल्वर औऱ बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, मंगोलिया, हांगकांग, जापान, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया की टीम शामिल थी।

गौरतलब है कि 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में भी क्रिकेट शामिल होगा। पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में छह-छह टीमें इन गेम्स में हिस्सा लेंगी।

Loving Newspoint? Download the app now