अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। इस विकेट पर रन बनाना जरूरी है। यह एक जरूरी मैच है, हमें इसे सरल रखना होगा और बुनियादी बातों पर ध्यान देना होगा। यह एक नई पिच है। हम अबू धाबी में काफी खेल चुके हैं। 165+ का स्कोर अच्छा है। हमने कुछ बदलाव किए हैं गजनफर और नायब की जगह मुजीब और रसूली को शामिल किया गया है।"
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने कहा, "मैं भी बल्लेबाजी करना ही पसंदा करता। हमने अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी के बारे में बात की है, हमारे पास दो शानदार ओपनर हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद है। हमें अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, हम बातों से ज्यादा अमल करना चाहते हैं। हमने एक बदलाव किया है तिक्षाणा की जगह वेल्लालेज को शामिल किया है।"
अफगानिस्तान के लिए एशिया कप सुपर 4 में जगह बनाने के लिए इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत जरूरी है। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप की दो टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश अपने 2-2 मैच जीत चुकी हैं, जबकि हांगकांग बाहर हो गई है। अफगानिस्तान को लीग चरण से आगे जाने और बेहतर रन रेट हासिल करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन :
सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जन्नत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन :
Also Read: LIVE Cricket Scoreपथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
Article Source: IANSYou may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया