
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 7 सितंबर के दिनबॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने अपनी नई फिल्मद चेज़rdquo; का टीज़र जारी किया। इस टीज़र की सबसे बड़ी चर्चा का कारण थे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी, जो पहली बार एक टास्क फ़ोर्स अधिकारी के अवतार में दिखाई दिए।
माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस टीज़र को साझा करते हुए लिखा,एक मिशन। दो योद्धा। तैयार हो जाइए एक रोमांचक पीछा देखने के लिए।rdquo; इस छोटे वीडियो में धोनी और माधवन, दोनों ही एक्शन से भरपूर मिशन पर नज़र आ रहे हैं।द चेज़rdquo; को वासन बाला ने निर्देशित किया है। दिलचस्प बात येहै कि माधवन ने येसाफ़ नहीं किया कि येप्रोजेक्ट एक फिल्म है, वेब सीरीज़ है या किसी प्रकार का स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन।
इसी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि क्या येधोनी का बॉलीवुडडेब्यू हो सकता है। हालांकि धोनी अब तक मनोरंजन जगत में विज्ञापनों और कैमियो रोल्स तक ही सीमित रहे हैं। उन्होंने लोकेश कनगराज की तमिल फिल्म गोटrdquo; में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था। मगर इस बार उनकी मौजूदगी कहीं ज़्यादा अहम और आकर्षक लग रही है।
येटीज़र ऐसे समय आया है जब हाल ही में धोनी को ICC हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया। वोइस सम्मान को पाने वाले 11वें भारतीय हैं। क्रिकेट इतिहास में धोनी का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। उन्होंने भारत को 2007 में पहला टी-20 वर्ल्डकप, 2011 में वनडे वर्ल्डकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। इस तरह वोदुनिया के इकलौते कप्तान बने जिन्होंने तीनों प्रमुख आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट जीते।
View this post on InstagramA post shared by R. Madhavan (@actormaddy)
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, अगर माधवन की बात करें तो 55 वर्षीय आर. माधवन लगातार नए प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को सरप्राइज कर रहे हैं। हाल ही में वोनेटफ्लिक्स की फ़िल्म आप जैसा कोईrdquo; में फातिमा सना शेख के साथ नज़र आए थे। इसके अलावा वोनिर्देशक आदित्य धर की बिग-बजट फ़िल्म धुरंधरrdquo; में भी दिखाई देंगे, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में होंगे।
You may also like
महाराष्ट्र में कांग्रेस के एसएमएस अभियान को खारिज करने में रेगुलेटर की नहीं कोई भूमिका : ट्राई
पश्चिम रेलवे को मिले मधेपुरा में बने मालगाड़ी के इंजन, माल धुलाई होगी सस्ती और तेज
अनुपमा' के राजन शाही ने रूपाली गांगुली का किया सपोर्ट, कहा- वो सॉफ्ट टार्गेट हैं, लोग बोलकर निकल जाते हैं
AIBE 2025: आने वाला है ऑल इंडिया बार एग्जाम का नोटिफिकेशन, वकालत के लिए जरूरी है BCI की ये परीक्षा
शादी से पहले` पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..