भारत के स्टार बैटर अजिंक्य रहाणे ने चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए उनसे कुछ कड़े सवाल पूछे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की ज़रूरतें पूरी करने के बावजूद टेस्ट टीम से लगातार बाहर रहने पर रहाणे ने इंडियन सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं। रहाणे ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में मुंबई के लिए 202 गेंदों पर 159 रन बनाए और दिखाया कि उनमें अभी भी बहुत दम बाकी है। मुंबई के BKC में शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में मैच खत्म होने के बाद, रहाणे ने इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा न होने पर अपनी निराशा ज़ाहिर की। रहाणे, जिन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, ने कहा कि उम्र से ज़्यादा इरादा ज़रूरी है और उनका मानना है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्हें टीम में होना चाहिए था। रहाणे ने कहा, “उम्र सिर्फ़ एक नंबर है। एक खिलाड़ी के तौर पर अगर आपके पास एक्सपीरियंस है, अगर आप अभी भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर आप अभी भी अपना बेस्ट दे रहे हैं, तो मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स को सोचना चाहिए। ये उम्र की बात नहीं है। ये इरादे की बात है।ये रेड-बॉल (क्रिकेट) के लिए जुनून और बीच में की गई आपकी कड़ी मेहनत के बारे में है। मेरे लिए यही मायने रखता है इसलिए मैं इस पर पूरी तरह से विश्वास नहीं करता।" Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टार बैटर ने फिर कहा कि उन्हें लगा कि भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ 2024/25 ऑस्ट्रेलिया में उनकी ज़रूरत थी। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया में (अगर) आप देखें। माइकल हसी ने 30 की उम्र के आखिर में डेब्यू किया था और फिर भी उन्होंने रन बनाए। रेड-बॉल क्रिकेट में अनुभव मायने रखता है, और मुझे पर्सनली लगा कि इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी ज़रूरत थी, ये मेरी पर्सनल फीलिंग है। इंडियन टीम के लिए इतना क्रिकेट खेलने के बाद, मेरे जैसे एक्सपीरियंस्ड प्लेयर को जब ड्रॉप किया गया, तो मुझे लगा कि कुछ अलग है। मुझे लगा कि मेरे जैसे एक्सपीरियंस्ड प्लेयर को कमबैक करने पर ज़्यादा मौके मिलने चाहिए। लेकिन कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ। मैं सिर्फ़ उन चीज़ों पर फोकस कर सकता हूं जिन्हें कंट्रोल किया जा सकता है, जो मैं अभी कर रहा हूं। अगर वो मुझे सेलेक्ट करते हैं तो ठीक है। ये उनका फैसला है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी ज़रूरत थी और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था।"
You may also like

झारखंड: गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते` ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव

छठ पूजा: मुख्यमंत्री योगी बोले- लखनऊ का कोई ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया




