भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने बुधवार को न्यू चंड़ीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 70 रन की साझेदारी की।
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल 52 साल के इतिहास में महिला वनडे इंटरनेशनल में एक साल में 1,000 साझेदारी रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। बता दें कि दोनों साझेदारी में इस साल 13 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर ब्लेंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने 14 पारियों में 905 रन की साझेदारी की थी।
HISTORY BY SMRITI PRATIKA Smriti Mandhana and Pratika Rawal became the first pair to score 1,000 partnership runs in a year in women#39;s ODIs. (innings in brackets) 1,028* - Mandhana P Rawal 2025 (13) 905 - B Clark L Keightley 2000 (14) 834 - S Bates R Priest 2015hellip; pic.twitter.com/Rj1BXjukjP
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) September 18, 2025गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। बता दें कि रनों के हिसाब से इस फॉर्मेट में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है, वहीं भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 18 साल बाद कोई मैच हराया है।
You may also like
Vastu Shastra: नवरात्रि में इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो शुरू हो जाएगी...
Video: सांप ने किया अटैक तो सांप को ही कच्चा चबा कर खा गया ये नन्हा जानवर, कुछ ही मिनटों में कर गया चट, वीडियो वायरल
दुल्हन की AC की मांग पर शादी में हंगामा, पुलिस को बुलाना पड़ा
TMU में हादसा: नर्सिंग छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत के पीछे का सच क्या?
US Police Shooting : तेलंगाना का बेटा अमेरिका में ढेर, पुलिस ने मारी गोली, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल