अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: निसांका ने मारा ताकतवर छक्का, स्पॉन्सर कार पर पड़ गया डेंट

Send Push
image

दुबई में खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की पारियां अहम रहीं। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की शतकीयपारी की बदौलत मैच टाई कर सुपर ओवर तक पहुंचाया लेकिनसुपर ओवर मेंभारत ने पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर इस टूर्नामेंट में लगातार 6वींजीत दर्ज कर ली।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दौरान 27 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाऔर उन्होंने केवल 52 गेंदों में अपना पहला टी-20I शतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान, निसांका ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बनने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरानहर्षित राणा की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिससे स्पॉन्सर्ड कार पर डेंट पड़ गया। गेंद के गाड़ी से टकराने का वीडियो वायरल हो रहा है।येघटना श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में हुई। राणा की धीमी ऑफ-कटर गेंद का सामना करते हुए, निसांका क्रीज में काफी अंदर गए और क्रॉस-बैट शॉट खेलते हुए गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।

Bang! Nissanka sends it into the car! Harshit Rana bowls another slower one, and Nissanka was ready. Sits deep, hoicks it clean mdash; SIX and a dent on the car at deep mid-wicket! #AsiaCup2025 #Nissanka #SIX #HarshitRana #INDvSL pic.twitter.com/eVyKcNhlNA

mdash; (@Asianewss) September 26, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

उनका ये छक्का वहां खड़ी कार पर जालगा, जिससे कार पर निशानबन गया। उनके इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। निसांका ने अपनी पारी में राणा की जमकर कुटाई कीऔर तेज़ गेंदबाज़ की सिर्फ़ 15 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। इस मैच में कुसल परेरा (32 गेंदों पर 58 रन) के साथ उनकी 127 रनों की साझेदारी ने टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में बनाए रखा लेकिन सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम सिर्फ 3 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें