न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने रविवार, 09 नवंबर को सैक्सटन ओवल, नेल्सल में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (NZ vs WI 3rd T20) में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर मेंतीन विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने खुद की गेंद पर शरम स्प्रिंगर (Shamar Springer) का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) का ऐसा रिएक्शन सामने आया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली। यहां जैकब डफी की आखिरी गेंद पर शमर स्प्रिंगर ने सीधा शॉट खेला था जो कि गोली की रफ्तार से गेंदबाज़ की तरफ गई और इसी बीच उन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाकर ये कैच लपका।
जान लें कि जहां एक तरफ नेल्सल स्टेडियम में मौजूद फैंस जैकब डफी का ये कैच देखकर खुशी से झूम उठे, वहीं दूसरी तरफ रोमारियो शेफर्ड बेहद निराश हो गए और उन्होंने गुस्से में अपना हाथ जोर से जमीन पर मारा। रोमारियो का ये रिएक्शन इसलिए सामने आया क्योंकि शमर स्प्रिंगर अपनी टीम को ये मैच जीता सकते थे, लेकिन वो अहम मौके पर 20 गेदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए और उनके विकेट के साथ ही टीम को 9वां झटका लगा।
न्यूजीलैंड ने 9 रनों से जीता रोमांचक मैच: नेल्सन टी20 में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने डेवोन कॉनवे (34 गेंदों पर 56 रन) और डेरिल मिचेल (24 गेंदों पर 41 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए।
Insane reflexes from Duffy and ended up being a crucial wicket as well pic.twitter.com/ZFs0tDsAnT
mdash; (@Visharad_KW22) November 9, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड (34 गेंदों पर 49 रन) और शमर स्प्रिंगर (20 गेंदों पर 39 रन) ने फाइटिंग इनिंग खेली, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम 19.5 ओवर में 168 रन जोड़कर ऑल आउट हुई। इस तरह न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 9 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।
You may also like

होलसेल मंडी में मिला अज्ञात का शव, दो कंबल ओढ़े था, आंख के ऊपर चोट से हत्या का संदेह

उत्तर प्रदेश में 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले

सामूहिक रूप से उत्पादन करने पर मधुमक्खी पालन में अग्रणी बन सकता जिला: उपायुक्त

500 पारˈ पहुंची शुगर भी हो जाती है गायब! ये हरा पत्ता नहीं चमत्कार है, 50 बीमारियों का है रहस्यमयी इलाज….﹒

मुजफ्फरपुर पुलिस ने दूसरी पार्टी को वोट देने पर बुजुर्ग की हत्या के दावों को खारिज किया





