
Harmanpreet Kaur:इस साल, जो महिला क्रिकेटर अपना 5वां वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनकी लिस्ट में सिर्फ 5 नाम हैं और जो भारत में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं उनकी लिस्ट में सिर्फ 14 का नाम है। इन दोनों लिस्ट में भारत से सिर्फ एक ही नाम है और वह भी एक ही खिलाड़ी का और ये नाम और किसी का नहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का है। एक खिलाड़ी के तौर पर अपने 5वें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए वे तैयार हैं और जानती हैं कि ये उनके लिए अब तक का सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप है। इसका बेसब्री से इंतज़ार है।
इस बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत कौर ने कहा, #39;व्यक्तिगत तौर पर, यह टूर्नामेंट मेरे लिए बड़ा ख़ास है। यह एक घरेलू वर्ल्ड कप है। मुझे नंबर 4 पर बल्लेबाजी का काफी अनुभव है और मैं बस टीम में योगदान देना चाहती हूं।#39;
एक बल्लेबाज के तौर पर हरमन को आने वाली चुनौती का एहसास है। हाल ही में, वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया, आयरलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ में चोट के कारण बाहर रहीं और इंग्लैंड के विरुद्ध पहले दो वनडे में 17 और 7 रन। इसी के साथ, जानकारों ने भारत की एक टॉप बल्लेबाज के तौर पर उनके दिन गिनना शुरू कर दिया था। सच तो ये है कि उस मुकाम तक, उन्होंने अक्टूबर 2024 के बाद से कोई वनडे 50 तक नहीं लगाया था। इस साल 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी वनडे से पहले की 13 पारी में औसत सिर्फ 29 का था। ऐसे में क्या गजब की वापसी की। 84 गेंद पर 102* रन और #39;हरमनप्रीत इज बैक!
हरमनप्रीत कौर का 50 ओवर वर्ल्ड कप से तो गहरा नाता है:
* झूलन गोस्वामी और मिताली राज के बाद, वह वनडे और टी20 दोनों वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाली सिर्फ तीसरी क्रिकेटर बनेंगी।
* वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: 26 मैच, 876 रन, 3 शतक और 7 विकेट
* वर्ल्ड कप प्रदर्शन:
- 2009 में डेब्यू : 6 मैच, 40 रन
- 2013 में : 4 मैच, 159 रन, 1 शतक
- 2017 में : 9 मैच, 359 रन, 1 शतक, 5 विकेट
- 2022 में : 7 मैच, 318 रन, 1 शतक, 2 विकेट
* भारत की ओर से सिर्फ मिताली राज ने उनसे ज्यादा 38 मैच में 1321 वर्ल्ड कप रन बनाए हैं। हरमनप्रीत 1000 वर्ल्ड कप रन बनाने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी।
* भारत की ओर से हरमनप्रीत के नाम सबसे ज़्यादा (3) वर्ल्ड कप शतक हैं। मिताली और स्मृति 2-2 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
* हरमनप्रीत का वर्ल्ड कप में टॉप स्कोर 171* (विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2017 सेमीफाइनल) है और उनसे बड़ा स्कोर सिर्फ बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 229*, चमारी अथापथु (श्रीलंका) 178* और सीएम एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 173* का ही है। एसआर टेलर (वेस्टइंडीज) का भी टॉप स्कोर 171 है।
* इस साल अपना 5वां वर्ल्ड कप खेलने वाली महिला खिलाड़ी: एलिस पेरी, मारिज़ैन काप, सूज़ी बेट्स, सोफी डिवाइन और हरमनप्रीत कौर।
* भारत में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली (संभावित) महिला खिलाड़ी: सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, ली ताहुहु, मारिजाने काप, क्लो ट्रायोन, सुने लुस, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी वायट-हॉज, टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, एलिसा हीली, एलिस पेरी, हरमनप्रीत कौर, चमारी अथापथु।
* हरमनप्रीत कौर का वनडे इंटरनेशनल रिकॉर्ड: 149 मैच, 4069 रन, 171* टॉप स्कोर, 37.67 औसत, 7 शतक, 31 विकेट।
* सिर्फ मिताली राज (7805), सीएम एडवर्ड्स (5992), एसडब्ल्यू बेट्स (5896), एसआर टेलर (5873), बीजे क्लार्क (4844), केएल रॉलटन (4814), एई सैटरथवेट (4639), एमएम लैनिंग (4602), स्मृति मंधाना (4588), टीटी ब्यूमोंट (4528), एल वोल्वार्ड्ट (4519), ईए पेरी (4187), एससी टेलर (4101) और नेट साइवर-ब्रंट (4092) ने उनसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप और हरमनप्रीत कौर की जब एक साथ बात करें तो सबसे ज्यादा 171* के स्कोर का जिक्र होता है। इसे तो किसी भी महिला क्रिकेटर की सबसे बेहतर पारी में से एक गिनते हैं। जून 2017 में काउंटी ग्राउंड, डर्बी में उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने के लिए 115 गेंद पर 143 मिनट की बल्लेबाजी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
फिल वॉकर ने उसे याद करते हुए लिखा था, lsquo;यह एक गजब पारी थी: महिला बल्लेबाजी कैसी हो सकती है ये उस दिन देखने को मिला, कितनी छत तोड़ सकती हैं ये उस दिन देखने को मिला और कितना रोमांच पैदा हो सकता है ये उस दिन देखने को मिला। गजब के कलाई के इस्तेमाल से लगाए स्ट्रोक, असाधारण विक्टर ट्रम्पर जैसा बैकलिफ्ट, पागलपन के अंदाज में रन बने, लाजवाब टाइमिंग और हर अंदाज ऑस्ट्रेलिया की टॉप दर्जे की गेंदबाजी को बेकार करने वाला। हरमनप्रीत ने तब अपने 100 से आगे सिर्फ 25 गेंद में स्कोर 171 कर दिया था शानदार अधिकार के शाही अंदाज के साथ। वर्ल्ड कप तो मानो उनके लिए ही हो। हर शॉट अपने आप में एक स्टेटमेंट था और आसमान तक चीख सुनाई दी।
ये आज तक वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेली सबसे बड़ी पारी है। भारत ने 281 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 245 रनों पर रोक, जीते और फाइनल में जगह बनाई।
नोट: यह आंकड़े 13 सितंबर 2025 तक के हैं
Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
अयोध्या पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, यूपी सरकार के मंत्रियों ने किया स्वागत
फ्रांस में गहरा रहा राजनीतिक संकट, मैक्रों पर अपनी ही पार्टी के लोग बना रहे पद छोड़ने का दबाव
राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को समझाने का अनुरोध मुझसे किया: एर्दोगन
टीएमसी कार्यालय पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल से प्रतिनिधिमंडल रवाना, कुणाल घोष बोले- हिंसा का जवाब देंगे
हेलो एवरीवन, मेरा नया ईमेल... अमित शाह ने ले ली डोनाल्ड ट्रंप की मौज, जानें कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति पर कसा तंज