Bangladesh vs Ireland Test 2025: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच सीरीज के लिए बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। ओपनिंग बल्लेबाज महमूदुल हसन की टीम में वापसी हुई है। टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के लिए इस चक्र के लिए नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान चुने जाने के बाद बांग्लादेश की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी।
हसन का इस फॉर्मेट में औसत 22.79 का है और उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि हाल मे नेशनल क्रिकेट लीग में जड़े गए शतक के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
जो टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, उसमें से नयीम हसन, महीदुल इस्लाम और अनामुल हक को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद, जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, उनकी जगह टीम में बरकरार है।
Bangladesh squad for two-match Test series against Ireland! Squad: Najmul Hossain Shanto (C), Shadman Islam, Mahmudul Hasan Joy, Mominul Haque, Mushfiqur Rahim, Litton Kumer Das, Jaker Ali Anik, Mehidy Hasan Miraz, Taijul Islam, Syed Khaled Ahmed, Hasan Mahmud, Nahid Rana,hellip; pic.twitter.com/Rfzi9MnbIZ
mdash; Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 4, 2025बांग्लादेश औऱ आयरलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 11 नवंबर से सिलहट में होगा और दूसरा और आखिरी टेस्ट 19 नवंबर के ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreनजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, इबादत हुसैन चौधरी, हसन मुराद।
You may also like

चीन का अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ उपायों में समायोजन

बिहार चुनाव से पहले निरहुआ ने की बिग बॉस कंटेस्टेंट नीलम गिरी के लिए अपील, फैंस ने किया ट्रोल

पीबीएल: बैडमिंटन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली लीग

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 15 में से 8 काउंसलर पदों पर जीत, वोटों की गिनती जारी




