अगली ख़बर
Newszop

WATCH: 'भावनाओं के साथ खेल गया कैमरामैन', तिलक वर्मा पर फोकस करके कर दिया कंफ्यूज

Send Push
image

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के अंतिम मैच में भारत और श्रीलंका के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिलचस्प बात यह रही कि थ्रिल की शुरुआत खेल शुरू होने से पहले ही हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजी से ठीक पहले कैमरे की मजेदार शरारत ने सबको कंफ्यूजन में डाल दिया। दरअसल, कैमरा अभिषेक शर्मा को दिखाने के बजाय अचानक तिलक वर्मा पर फोकस कर बैठा, जिससे कुछ देर के लिए कमेंटेटर्स और फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो गए।

शुक्रवार(26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका सुपर-4 राउंड के अतिम मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग, रोमांचक सुपर ओवर और आखिरी पलों का ड्रामा तो था ही, लेकिन इसके अलावा एक हल्का-फुल्का मजेदार पल भी देखने को मिला। यह वाकया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतर रही भारतीय टीम से ठीक पहले हुआ, जब सभी को उम्मीद थी कि हमेशा की तरह शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे।

लेकिन कैमरे ने जैसे ही ड्रेसिंग रूम की तरफ फोकस किया, तो सबको चौंकाने वाला नज़ारा दिखा। कैमरा सीधे तिलक वर्मा पर ज़ूम कर गया, जो पैड पहने शुभमन गिल के पास खड़े थे। टीवी पर देख रहे फैन्स और कमेंटेटर्स कुछ पल के लिए मान बैठे कि शायद तिलक वर्मा ही शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।

Dikhaaye Varma, aaye Sharma Watch INDvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IEQAtSqGy7

mdash; Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 26, 2025

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद विवेक रजदान भी कुछ पल के लिए कंफ्यूज हो गए और बोले, ये सलामी जोड़ी तो ठीक है, लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज कौन है? हमें तो वर्मा जी दिख रहे हैं, शर्मा जी कहां हैं? हालांकि कुछ ही देर बाद असली सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर आई और मामला साफ हो गया। यह नज़ारा देखकर विवेक रजदान ने मजाकिया लहजे में कहा, ये कैमरा वाला तो हमारी भावनाओं के साथ खेल रहा है।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 61 रन ठोके, जबकि तिलक वर्मा नाबाद 49 रन बनाकर लौटे। संजू सैमसन 39 रन ने भी अहम योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के पथुम निसांका(107 रन) और कुसल परेरा(58 रन) ने जबरदस्त शुरुआत दी और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी जमाई। निसांका ने अपने करियर का पहला टी20 शतक भी पूरा किया और टीम को जीत के करीब ले आए। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे, लेकिन हर्षित राणा ने पहली ही गेंद पर निसांका को आउट कर दिया। आखिरकार मैच टाई हुआ और सुपर ओवर तक पहुंचा।

Also Read: LIVE Cricket Score

सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और श्रीलंका को सिर्फ 2 रन पर रोक दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर तीन लेकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें