
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रैंट ब्रिज में 22 से 25 मई तक होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले जिम्बाब्वे आखिरी बार 2003 में इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेली थी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ होने के बाद सिलेक्टर्स ने टीम में 3 बदलाव किए हैं। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा की टीम में वापसी हुई है और जॉनथन कैम्पबेल की जगह लेंगे, जबकि क्लाइव मदांडे चोट से उरकर न्याशा मायावो की जगह बैक-अप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। लेग स्पिनर विन्सेंट मासकेसा की जगह न्यूमैन न्यामहुरी दोबारा टीम में आए हैं क्योंकि टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज चाहती है।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बाद जिम्बाब्वे की टीम 3-6 जून को अरुंडेल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 11-15 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की तैयारियों के लिए अहम है।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash Details https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
mdash; Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025You may also like
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग 〥
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥
दैनिक राशिफल: 04, 05, और 06 तारीख से महा परिवर्तन योग, इन राशि के लोगों की खुल जाएगी बंद किस्मत
Daily Horoscope for May 4, 2025: Opportunities, Cautions, and Cosmic Guidance Across All Zodiac Signs