Next Story
Newszop

IPL 2025: बारिश ने धोया केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को, बिना खेले बाहर हुई डिफेंडिंग चैंपियन टीम

Send Push
RCB VS KKR Match Highlights: आईपीएल(IPL) 2025 के फिर से शुरू होते ही कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के लिए बुरी खबर आई है। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसी के साथ केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीं, एक पॉइंट के साथ आरसीबी टेबल टॉप पर पहुंच गई है। आईपीएल 2025 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ, लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बेंगलुरु में खेला जाना था RCB बनाम KKR का मुकाबला, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। मैच शुरू होने से पहले ही आसमान से पानी गिरना शुरू हो गया और फिर रुका ही नहीं। इस मैच का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था। ये RCB का पहला मुकाबला था विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद, और काफी फैन्स उन्हें ट्रिब्यूट देने भी पहुंचे थे। लेकिन बारिश ने उन्हें भी मायूस कर दिया। केकेआर के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा था। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना ज़रूरी था, लेकिन अब वो बिना खेले ही बाहर हो गए। 13 मैचों में अब उनके सिर्फ 12 पॉइंट्स हैं और आगे कुछ बचा नहीं है। वहीं, RCB को एक पॉइंट मिला और अब उनके 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हो गए हैं। वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुके हैं। अगला मैच उनका हैदराबाद के खिलाफ 23 मई को बेंगलुरु में होगा, लेकिन उससे पहले ही वो प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं अगर पंजाब या दिल्ली में से कोई भी कल हार जाता है। दिल्ली का मुकाबला है गुजरात टाइटंस से और पंजाब का राजस्थान से। दोनों ही मैचों पर अब RCB की नज़र रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now