पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub Duck) शनिवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक बार फिर 0 के हीरो बने। अयूब ने 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। पूर्ण सदस्य देशों में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा बार टी-20 इंटरनेशनल में 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड अयूब ने अपने नाम कर लिया है। 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में अयूब सातवीं बार 0 पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगरवा को पीछे छोड़ा, जो 2024 में 6 बार 0 पर आउट हुए थे। Most T20I ducks in a Calendar Year (Full Members) 7* - Saim Ayub (2025) 6 - Richard Ngarava (2024) 5 - Regis Chakabva (2022) 5 - Blessing Muzarabani (2024) 5 - Sanju Samson (2024) 5 - Hasan Nawaz (2025) 5 - Parvez Hossain Emon (2025) pic.twitter.com/FSKAYCQpUo — All Cricket Records (@Cric_records45) November 1, 2025 इसके अलावा बतौर ओपनर एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ओपनिंग करते हुए वह 2025 में छठी बार 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन, नेपाल के कुशल भुर्तेल औऱ थाइलैंड के सी चत्फैसन को पीछे छोड़ा है। Most T20I ducks by Opner in a Calendar Year 6* - Saim Ayub (2025) 5 - Parvez Hossain Emon (2025) 5 - Kushal Bhurtel (2024) 5 - C Chatphaisan (2024) pic.twitter.com/B0L0m4jBDx — All Cricket Records (@Cric_records45) November 1, 2025 बतौर पाकिस्तानी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में अयूब संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। वह दसवीं बार 0 पर आउट हुए हैं और उन्होंने इस लिस्ट में उमर अकमल की बराबरी की है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया और इसके चलते ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने 34 रन, कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 30 रन और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट,फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट, सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया। Also Read: LIVE Cricket Score इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पाक टीम के लिए बाबर आजम ने 68 रन और कप्तान सलमान आगा ने 33 रन का योगदान दिया।
You may also like

कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा सरप्राइज! EPFO की नई PF स्कीम शुरू, जानें कौन उठा सकेगा फायदा

दुलारचंद हत्याकांड: गाड़ियों की साइड लेने के दौरान गाली ने बिगाड़ी बात? बीच चुनाव में अनंत सिंह चले गए जेल

लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर: लता मंगेशकर की वजह से भारतीय सिनेमा को मिली थी संगीतकारों की सबसे सफल जोड़ी

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत ने बनाए 298 रन, शेफाली और दीप्ति ने लगाए अर्धशतक

कम पैसों में शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई!




