
जमाल कुरैशी ने आईएएनएस से कहा, "मैं सूर्यकुमार यादव और अपनी पूरी टीम इंडिया को बधाई देना चाहता हूं। हमारी टीम ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की है। मुझे खुशी है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरे देश को भारतीय टीम पर नाज है। कप्तान सूर्यकुमार को बधाई। मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला बिल्कुल सही था। पाकिस्तानी टीम इसी लायक है।"
उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर जिस तरह से जवाब दिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हम विश्व की सबसे बेहतरीन टीम हैं। यह टीम ट्रॉफी जीतने की हकदार है।"
देशभर में फैंस ने भारत की इस जीत पर खुशी जताई है। वाराणसी के फैंस का मानना है कि भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को अपना ही फैसला भारी पड़ गया।
पाकिस्तानी खेमा महज 6 रन तक अपने 2 विकेट गंवा चुका था। यहां से साहिबजादा फरहान ने 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 33 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे 127/9 के स्कोर तक पहुंची।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को अपना ही फैसला भारी पड़ गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन जुटाए। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सईम अयूब के नाम रहे।
Article Source: IANSYou may also like
दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस से छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले ही खरीदा था ड्रीम हाउस
फ्लोरिडा समेत पूरे अमेरिका में फैली काली खांसी, बड़े से लेकर बच्चे तक प्रभावित, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
उदित राज ने सीजेआई के अपमान के लिए 'सनातनियों' को जिम्मेदार ठहराया
लोगों को एनडीए सरकार की विकास नीति पर भरोसा : लता उसेंडी