Shah Faisal, Shubman Gill Off Stump Shattered: भारतीय ओपनर शुभमन गिल एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा बैठे। ओमान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाह फै़सल की अंदर आती गेंद पर गिल गलत लाइन खेल गए और उनका ऑफ-स्टंप हवा में उड़ गया। इस विकेट के बाद फै़सल ने जोरदार जश्न मनाया। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, लेकिन गिल की इस पारी से टीम को निराशा हाथ लगी। एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में भारत और ओमान की भिड़ंत हो रही है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है और यह मुकाबला टीम के लिए एक तरह से तैयारी का मौका था। लेकिन ओपनर शुभमन गिल इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरे ही ओवर में शाह फै़सल ने उन्हें शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। फै़सल ने गेंद को पिच पर फुल डाला, जो अंदर आती हुई गिल के बैट को चकमा देकर सीधे ऑफ-स्टंप उड़ा ले गई। VIDEO: Shubman Gill gets a jaffa from Shah Faisal Watch #INDvOMAN LIVE now on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/C4cueOwjuC — Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 19, 2025 गिल ने इससे पहले पारी की शुरुआत में एक बेहतरीन चौका जरूर लगाया था, लेकिन जल्द ही गलती कर बैठे। उनके आउट होते ही ओमान के खिलाड़ियों और फै़सल का जश्न देखने लायक था। टीम इंडिया के लिए यह मैच सुपर-4 से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने और बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने का मौका है। अब देखना होगा कि बाकी बल्लेबाज़ टीम को कितना मज़बूत स्कोर तक पहुंचाते हैं। प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव Also Read: LIVE Cricket Scoreओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
You may also like
झागदार आ रहा है पेशाब` तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
कलियुग की आखिरी रात क्या` होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब` खुलासा कुत्तों से बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
अलग-अलग जेल में थे बंद` फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
“घर पर आटा ही नहीं` है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे