Smriti Mandhana ODI Record: भारत को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। जीत से शुरुआत हो, ये चाहत तो पहले है पर इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकता है जो महिला वनडे क्रिकेट में पहले किसी ने हासिल नहीं किया। इसके लिए स्मृति मंधाना को अपने बैट से वही शानदार फॉर्म दिखानी होगी जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन वनडे की सीरीज में भारत के लिए 3 पारी में 300 रन बनाते हुए दिखाई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भले ही ये सीरीज 2-1 से जीत ली, लेकिन आसानी से नहीं जीते। अकेली स्मृति मंधाना इसके लिए बहुत कुछ ज़िम्मेदार रहीं और पहले वनडे में 58 (63 गेंद), दूसरे में 117 (91) और तीसरे में 125 (63) रन बनाए।
इन पारी के दौरान स्मृति ने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन क्रिकेट के रिकॉर्ड के जानकार एक बड़े ख़ास रिकॉर्ड को नोट न कर पाए। स्मृति मंधाना एक कैलेंडर साल में वनडे मैचों में 900+ रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी महिला बल्लेबाज बन गईं। इस से वे एक ऐसे रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं जो अब तक किसी महिला क्रिकेटर के नाम नहीं। गुवाहाटी वनडे में स्मृति मंधाना, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन सकती हैं। इस रिकॉर्ड के लिए, इस साल सिर्फ 72 रन और चाहिए। स्मृति से पहले तो भारत की किसी बल्लेबाज ने 800 रन भी नहीं बनाए थे।
पिछले साल स्मृति ने 13 वनडे में 747 रन बनाए (इसी से विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का टाइटल जीतने में बड़ी मदद मिली) लेकिन 1000 रन के रिकॉर्ड से पीछे रह गईं। इस साल, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उनका रिकॉर्ड 14 मैच में 66.28 औसत और 115.85 स्ट्राइक रेट से 928 रन है और इसी से वह एक कैलेंडर साल में 1000 वनडे रन का रिकॉर्ड बनाने की जोरदार दावेदार हैं।
वैसे ये रिकॉर्ड तो 1997 में भी बन सकता था लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क सिर्फ 30 रन से इसे हासिल करने से चूक गई थीं। उन्होंने 16 वनडे की 14 पारी में बल्लेबाजी से 80.83 औसत से 970 रन बनाए जिसमें तीन 100 थे। संयोग से, दो वनडे मैच में उन्होंने, टीम की अन्य बल्लेबाज को मौका देने के लिए बल्लेबाजी आर्डर बदल दिया और ऐसे में उनका नंबर ही नहीं आया। स्पष्ट है तब नजर इस रिकॉर्ड पर नहीं थी।
उसके बाद से कोई महिला क्रिकेटर 1000 रन के जादुई रिकॉर्ड को छूने के करीब भी नहीं पहुंच पाई। बेलिंडा ने खुद भी 2000 में, 1997 वाले प्रदर्शन को दोहराने की झलक दिखाई लेकिन 842 रन ही बनाए। तीन अन्य बल्लेबाज के नाम 850+ रन हैं लेकिन 900 रन तक नहीं पहुंच सकीं: लारा वूलवर्ट (882, 2022), डेबी हॉकले (880, 1997) और एमी सैटरथवेट (853, 2016)।
स्मृति मंधाना को अब बेलिंडा क्लार्क से आगे निकलने के लिए सिर्फ 43 रन की ज़रूरत है और 1000 रन पूरे करने के लिए 72 रन की। उनके पास वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ये रिकॉर्ड हासिल करने का बड़ा अच्छा मौका है। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत को 7/8/9 वनडे मैच और खेलने हैं।
स्मृति मंधाना ने 2025 में अब तक वनडे में जो 928 रन बनाए हैं, वे इस तरह से बने :
- भारत में, विरुद्ध आयरलैंड वनडे सीरीज के 3 मैच में 249 रन
- श्रीलंका में, वनडे ट्रायंगुलर (भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका) के 5 मैच में 264 रन
- इंग्लैंड में, विरुद्ध इंग्लैंड वनडे सीरीज के 3 मैच में 115 रन
- भारत में, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के 3 मैच में 300 रन
एक कैलेंडर साल में वनडे में महिला क्रिकेटर के सबसे ज्यादा रन
बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 1997 में 970 रन
स्मृति मंधाना (भारत) 2025 में 928 रन
लारा वूलवर्ट (दक्षिण अफ्रीका) 2022 में 882 रन
डेबी हॉकले (न्यूजीलैंड) 1997 में 880 रन
एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) 2016 में 853 रन
बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 2000 में 842 रन
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) 2022 में 833 रन
क्लेयर टेलर (इंग्लैंड) 2005 में 807 रन
Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
फिल्मी दुनिया से गुम होकर सड़क` पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी
राष्ट्रपति आज मथुरा-वृंदावन में, विशेष रेलगाड़ी से पहुंचेंगी कान्हा के धाम
Bonus Stock– दशहरे से पहले इस स्मॉलकैप कंपनी ने दिया बड़ा गिफ्ट; गुरुवार को मार्केट खुलते ही शेयर में दिखेगा असर
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी` सी कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
सागर ने आत्महत्या की, पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव कब्जे में लिया