England vs India 5th Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप बेन स्टोक्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी 115 टेस्ट इंटरनेशनल का अनुभव रखता है जो कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट 7,032 रन और 230 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में भी बेन स्टोक्स ने खूब धमाल मचाया है और वो 4 मैचों में इंग्लैंड के लिए 304 रन और 17 विकेट चटका चुके हैं। यही वज़ह है, द ओवल टेस्ट में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा या शुभमन गिल का चुनाव कर सकते हो।
ENG vs IND 5th Test Match Details
दिन - गुरुवार, 31 जुलाई 2025 समय - 03:30 PM IST वेन्यू - केनिंग्टन ओवल, लंदन
Kennington Oval, London Pitch Report
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना खूब पसंद करती है। इस मैदान में अब तक 112 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 42 पहले बैटिंग करते हुए और 30 पहले बॉलिंग करते हुए जीते गए हैं। गौरतलब है कि द ओवल के मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 338 रन रहा है जो कि दूसरी इनिंग में 300 रन, तीसरी इनिंग में 237 रन और चौथी इनिंग में 156 रन हो जाता है।
ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल साल 2024 में खेला गया था जिसे श्रीलंका ने चौथी इनिंग में 219 रनों का लक्ष्य हासिल करके इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जीता। इस मैच में चार इनिंग में 963 रन बने और 32 विकेट गिरे।
ENG vs IND Test Head To Head Record
कुल - 140 इंग्लैंड - 53 भारत - 36 ड्रॉ - 51
ENG vs IND 5th Test Dream11 Team
विकेटकीपर - जेमी स्मिथ बल्लेबाज - जो रूट, शुभमन गिल, केएल राहुल, बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल ऑलराउंडर - बेन स्टोक्स (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर गेंदबाज़ - जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स।
ENG vs IND Predicted Playing 11
England Probable XI : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
India Probable XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ENG vs IND 5th Test Dream11 Prediction, ENG vs IND Dream11 Team, ENG vs IND Test Series, Fantasy Cricket Tips, ENG vs IND Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, England vs India
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
1 महीने में अंदर धंसेगा पेट, पतला होने का देसी जुगाड़, खुद लेती है रेसिपी बताने वाली फिटनेस ट्रेनर
इस मूलांक की लड़कियां होती हैं न्यायप्रिय, मेहनत से कभी नहीं हटती पीछे
पाकिस्तान बॉर्डर के पास बिखरी टूटी चूड़ियों का सच क्या है...भारत ने खोज निकाला रेत में दबा यह 'खौफनाक राज'
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं?ˈ नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
अहान पांडे फुल छपरी है... 'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी ने खोले कृष कपूर के राज, अनीत पड्डा पर भी खुलासा