नवी मुंबई में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की, जिसने न सिर्फ भारत को शानदार शुरुआत दी बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी नई कहानी लिख दी। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने शतक जड़कर 37 साल पुराना वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी दोहराया।
गुरुवार(23 अक्टूबर) को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार शुरुआत की। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और युवा प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर सभी को हैरान कर दिया।
स्मृति मंधाना ने अपने क्लासिक अंदाज़ में 95 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां शतक था। दूसरे छोर पर प्रतिका रावल ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने 134 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि शुरुआत में उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा धीमा रहा, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने बेहद परिपक्वता के साथ खेल को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इस मैच की साझेदारी ने सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी नया इतिहास रच दिया। मंधाना और रावल की जोड़ी अब एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन चुकी है। उन्होंने अब तक साल 2025 में 1557 रन जोड़ लिए हैं और इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल (1523 रन, 2023) को भी पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे सिर्फ दिग्गज जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (1635 रन, 1998) हैं।
कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारियां (पुरुष और महिला दोनों):
- सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर – 1635 रन (1998)
- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल – 1557* रन (2025)
- रोहित शर्मा, शुभमन गिल – 1523 रन (2023)
- एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ – 1518 रन (1999)
- सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली – 1483 रन (2000)
इतना ही नहीं, महिला वनडे वर्ल्ड कप के पूरे इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा। इससे पहले यह कारनामा 1973 में इंग्लैंड की लिन थॉमस और एनिड बेकवेल, और फिर 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने किया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकरीब 37 साल बाद इस अनोखे रिकॉर्ड को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दोहराया है और इस जोड़ी ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय महिला क्रिकेट अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
You may also like
Airtel Q2 Results Date: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस दिन जारी करेगी की सितंबर तिमाही नतीजे, जानें तारीख
Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, 200 करोड़ के करीब
हवा में शिकार: बाघिन P-141 ने उछलते चीतल को छलांग लगाकर दबोचा, पर्यटकों ने कहा- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा
क्या खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव करेंगी चुनावी मैदान में धमाल? जानें पूरी कहानी!
उज्जैनः मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को मारी तलवार