इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि दुनिया का टाॅप टी20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें सभी देशों के क्रिकेटर खेलना चाहते हैं। तो वहीं, इस कैश रिच टी20 में लीग में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपना नाम कमाया है।
हालांकि, इस दौरान उन गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करते हुए बल्लेबाजों ने गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया है। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के खाएं है। तो आइए इन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:
5. अमित मिश्रा (183)भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 5वें नंबर मौजूद हैं। अमित ने आईपीएल में डेक्कन चार्जस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया है। अमित के खिलाफ बल्लेबाजों ने आईपीएल में कुल 183 छक्के लगाए हैं। हालांकि, अमित को आईपीएल 2025 में कोई भी खरीददार नहीं मिला था।
4. रवींद्र जडेजा (215)आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने की गेंदबाजों की लिस्ट में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर मौजूद है। जडेजा ने कुल 215 छक्के अपनी गेंदबाजी पर खाए हैं। तो वहीं, आईपीएल में जडेजा राजस्थान राॅयल्स, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के लिए खेल चुके हैं।
3. आर अश्विन (216)आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने की गेंदबाजों की लिस्ट में अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन तीसरे नंबर पर मौजूद है। अश्विन ने आईपीएल इतिहास में कुल 216 छक्के अपने गेंदबाजी पर खाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के लिए भी शानदार खेल दिखाया है।
2. पीयूष चावला (222)हमारी इस लिस्ट में अनुभवी पीयूष चावला दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। चावला ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए। तो वहीं, उन्हें इस दौरान अपनी गेंदबाजी पर 222 छक्के भी खाने पड़े।
1. युजवेंद्र चहल (237)आईपीएल में गेंदबाजों की श्रेणी में सबसे ज्यादा छक्के खाने की सूची में युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर मौजूद हैं। चहल के खिलाफ बल्लेबाजों ने 237 छक्के लगाए हैं। साथ ही बता दें कि चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा (214) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
(नोट: यह आंकड़े 22 अप्रैल 2025 तक के हैं)
You may also like
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ι
महिलाएं भी पा सकती हैं हनुमान जी की कृपा.. जानिए क्या हैं पूजा के नियम ι
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ι
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ι