IPL 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह जारी सीजन में टीम की लगातार तीसरी जीत है। लखनऊ ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गुजरात की टीम को मात्र 180 रन पर रोक दिया था। इसके बाद एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम ने 19.3 ओवरों में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
एडेन मार्करम ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। लेकिन हमारे प्लेयर ऑफ द डे निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फिर से समां बांध दिया।
निकोलस पूरन ने ठोके 7 छक्केनिकोलस पूरन सातवें ओवर में ऋषभ पंत (21) के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनकी पारी का सबसे बड़ा हाइलाइट साई किशोर द्वारा डाला गया 10वां ओवर था, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बटोरे थे। उन्होंने इसी ओवर के दौरान ही 24 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।
पूरन ने 34 गेंदों में 179.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए, उन्होंने एक चौका और 7 छक्के लगाए। वह 16वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ आउट हुए।
आईपीएल 2025 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं निकोलस पूरननिकोलस पूरन आईपीएल 2025 की 6 पारियों में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं और वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
31 – निकोलस पूरन
15 – मिचेल मार्श
14- श्रेयस अय्यर
13- अजिंक्य रहाणे
13 – साई सुदर्शन
61(34) बनाम गुजरात टाइटंस
87*(36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
12(6) बनाम मुंबई इंडियंस
44(30) बनाम पंजाब किंग्स
70(26) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
75(30) बनाम दिल्ली कैपिटल्स
You may also like
LIVE MATCH में भिड़ गए 3 ऑस्ट्रेलियाई! SRH vs PBKS मैच में हुई ट्रेविस हेड ने की मैक्सवेल और स्टोइनिस से लड़ाई; देखें VIDEO
अयोध्या में 'रन फॉर राम' मैराथन का आयोजन, हजारों ने लिया हिस्सा
संभल में अंबेडकर जयंती से पहले की गई साफ-सफाई, बनाया सेल्फी प्वाइंट
मनीषा कोइराला ने अपनी मां के साथ मनाया 'जिंदगी का जश्न'
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा ㆁ