IPL 2025 का 48वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 190 रन ही बना पाई। कोलकाता ने 14 रन से जीत के बाद अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इस बीच, दोनों टीमों के बीच मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस असमंजस में हैं कि ये मस्ती-मजाक है या फिर कुछ और?
कुलदीप यादव ने दो बार रिंकू सिंह को मारा थप्पड़अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में हंसी-मजाक और बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे। कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह किसी बात को लेकर हंस रहे थे, तभी कुलदीप यादव ने किसी बात पर नाराज होकर अचानक रिंकू को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्टार बल्लेबाज हैरान रह गया।
कुछ देर बात करने के बाद कुलदीप ने फिर से रिंकू को थप्पड़ मारा और इस बार फिर रिंकू बहुत गुस्से में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस कुलदीप और रिंकू के वीडियो ‘ब्रोमांस’ बता रहे हैं, जबकि अन्य फैंस बीसीसीआई से भारतीय स्पिनर पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच हुई घटना पहले सीजन के ‘slapgate’ स्कैंडल की याद दिलाती है। जब मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। श्रीसंत बीच मैदान में फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे, इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। बीसीसीआई ने उस घटना के बाद हरभजन पर 11 मैचों का बैन लगा दिया था। बाद में भज्जी ने स्वीकार किया कि श्रीसंत को थप्पड़ मारना उनकी बहुत बड़ी गलती थी।
You may also like
आईपीएल 2025 के बीच चमकी Prithvi Shaw की किस्मत, देखने को मिलेगा इस टी20 लीग में जलवा
भारत के लिए वनडे में हैट्रिक चटका चुके है ये खूंखार गेंदबाज, कई बडे सितारे लिस्ट में शामिल 〥
Toll Tax Tips- नियम जो आपका बचा सकते हैं टोल टैक्स, जान लिजिए इनके बारे में
नमक के नाम पर धोखा! क्या आप असली नमक खा रहे हैं
गर्मी में पीलिया से बचना है? अपनाएं ये घरेलू रामबाण उपाय